नया साल की सुबह सुहानी,
छोड़ो यारो बात पुरानी,
नया साल और नयी सुबह
नयी नयी हैं अभी वजह
चलती रहे यही ज़िंदगानी
नया साल की सुबह सुहानी
छोड़ो यारो बात पुरानी,
प्यार मोहब्बत की हो बस कहानी
ये नया साल रहे सबसे कूल
माफ़ कर गलतिया जाओ भूल
नाराजगी का ना रहे कोई नाम
2023 में आपके बने सारे काम
नया साल की सुबह सुहानी,
छोड़ो यारो बात पुरानी….
वेलकम करो नववर्ष 2023 की शायरी
जो साल गुजर गया ग़मों में, उसको गुजरने दो
ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो
2022 मेरे देश को घायल करके चला गया
कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
दुआ करो सबके लिए, और 2023 को संवरने दो
बहुत कुछ खोया हमने, 2023 में इसे भुला ना सकेंगे
फिर भी छोटी छोटी खुशियों से, बड़े घाव भरने दो
यूँ मायूस ना रहो, दोस्तों, 2022 को लेकर
तुम भी वेलकम करो 2023 का, और हमे भी करने दो
नया साल आ गया शायरी
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
मेरे ख़्वाब मेरे सपने वही रह गए और..
मैं अपनी कल्पनाओं में ही खो के रह गया
फिर वही नयी उम्मीदें, नयी कल्पना लिए
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
कुछ नया ना होगा, रह जायेंगे सपने अधूरे
बदल के साल का नंबर एक और साल चला गया
बदले मेरी ज़िन्दगी का भी रंग कुछ इस तरह
और कहु देखों, मेरा भी साल नया आ गया
फिर वही नयी उमीदें, नयी कल्पना लिए
देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं न्यू ईयर शायरी
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
काश 2022 ऐसा हो हैप्पी न्यू ईयर शायरी
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!!